राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया वार, कहा-अगर आप संविधान को पकड़ते हैं तो सच्चाई की विचारधारा को पकड़ते, जानें ट्रंप पर क्या कहा
इस देश में अगर आप दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, ईबीसी, और महिला हो तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो। यह मैं ऐसे ही नहीं पढ़ लिखकर बोल रहा हूं।;
पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। इस साल बिहार में लोकसभा चुनाव है। इससे पहले राहुल गांधी का यह बिहार दौरा कई मायनों में खास है। वहीं कांग्रेस नेता पहले बेगुसराय में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद वो पटना पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया है।
वहीं इस दौरान राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राहुल जैसे ही मंच पर पहुंचे वैसे ही समर्थक उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। समर्थकों ने यहां राहुल गांधी को गदा और गौतम बुद्ध की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में आई भारी गिरावट
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। यहां एक फीसदी से भी कम लोगों ने शेयर बाजार में अपना पैसा लगाया हुआ है। इसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए नहीं है। इसमें असीमित पैसा बनता है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता।
महिला हो तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अगर आप संविधान को पकड़ते हैं तो सच्चाई की विचारधारा को पकड़ते हैं। लेकिन क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है? नहीं है। क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर सके। यह बात मुझे कहनी होगी, भले ही किसी को बुरा लगे। उन्होंने कहा कि इस देश में अगर आप दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, ईबीसी, और महिला हो तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो। यह मैं ऐसे ही नहीं पढ़ लिखकर बोल रहा हूं।