Operation Brahma: म्यांमार में भूकंप के बाद मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा, जानें क्या दी जा रही है मदद

भारतीय नौसेना के जहाज 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह भेजे गए;

Update: 2025-03-29 13:05 GMT

नई दिल्ली। म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के चलते बड़ी तबाही मची है। भूकंप से अभी तक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, वहीं हजारों लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता देने की बात कही थी। वहीं अब एक बार फिर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए करीबी दोस्त औऱ पड़ोसी के रूप में साथ खड़े रहने की बात कही।

क्हा बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “म्यांमार के सीनियर जनरल एच.ई. मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में जानमाल की हानि पर हमारी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के हिस्से के रूप में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजे जा रहे हैं।”


क्या है ऑपरेशन ब्रह्मा?

म्यांमार में भूकंप के बाद हुई जानमाल की हानि के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। इसके चलते भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह भेजे गए हैं। साथ ही खोज और बचाव कार्यों में मदद करने के लिए एनडीआरएफ की 80 सदस्यीय समर्पित टीम म्यांमार भेजी गई हैं।

Tags:    

Similar News