मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का होगा भारत प्रत्यर्पण, ट्रंप ने दी मंजूरी

Update: 2025-02-14 09:00 GMT

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत भेजा जाएगा। ट्रंप ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि वह भारत में कानून का सामना कर सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के इस फैसले पर आभार जताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई जरूरी है और यह आपसी सहयोग से ही संभव है।

गौरतलब है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2025 में तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। वह 2008 में मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमले में डेविड हेडली की आर्थिक मदद करने का दोषी पाया गया था। अब भारत की अदालतों में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News