IPL2025: CSK की हार के बाद धोनी के ऑर्डर पर उठे सवाल, शेन वॉटसन ने कहा- अभी भी पहले की तरह ही फुर्तीला

Update: 2025-03-29 11:21 GMT

आईपीएल 2025। CSK और RCB के बीच मैच में धोनी की टीम की करारी हार हुई है। जिसके बाद धोनी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं माही के फैंस का कहना है कि माही को बल्लेबाजी के लिए पहले आना चाहिए। इस मैच में धोनी के 9 नंबर पर मैदान पर आए थे। जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है।

आरसीबी ने सीएसके को 197 रनों का दिया था लक्ष्य

बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान होकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि एमएस धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए क्यों आते हैं। इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 197 रनों के लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए सीएसके को 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। वॉटसन को यह भी लगता है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी।

धोनी की 16 गेंदों पर 30 रन की पारी

रविचंद्रन अश्विन को धोनी से पहले भेजा गया। वह खुद नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। यह प्रयास बेकार गया क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। धोनी के क्रीज पर आने से पहले ही मैच लगभग खत्म हो चुका था। वॉटसन ने कहा, यही वह चीज है जिसे देखने के लिए सीएसके के फैंस आते हैं, धोनी की 16 गेंदों पर 30 रन की पारी।

वहीं वॉटसन ने इस दौरान कहा कि मुझे उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते देखना बहुत अच्छा लगता। मेरी राय में उन्हें अश्विन से पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। खेल की स्थिति को देखते हुए धोनी इसी तरह 15 और गेंदों तक खेल सकते थे। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरा मानना है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाया जाना चाहिए ताकि हम उनकी पूरी ताकत देख सकें।

अगर माही पहले आते तो CSK के पास जीत का मौका होता

बता दें कि वाटसन और आकाश चोपड़ा दोनों ने कहा कि 43 साल की उम्र में भी धोनी के कीपिंग कौशल की सराहना की। हालांकि वॉटसन ने कहा कि विकेटकीपिंग के नजरिए से धोनी अभी भी पहले की तरह ही फुर्तीले हैं। एक पल में गिल्लियां बिखेर देते हैं। इससे मुझे पता चलता है कि उनका खेल अभी भी बढ़िया है और वह पूरी तरह तैयार हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर CSK ने धोनी को पहले भेजा होता, तो उनके पास जीत की बेहतर संभावना होती। दर्शकों ने धोनी की छोटी पारी देखी, लेकिन उन्हें बहुत पसंद आया होगा। अगर माही पहले आते तो CSK के पास जीत का मौका होता।

Tags:    

Similar News