विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वांग यी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

Update: 2025-02-21 11:28 GMT

नई दिल्ली। जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। वहीं दक्षिण अफ्रीका इस बार जी20 की मेजबानी कर रहा है। बता दें जयशंकर जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दक्षिण अफ्राका दौरे पर हैं। उन्होंने वांग यी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा किया। जिसमें उन्होनें लिखा कि आज सुबह जोहान्सबर्ग में जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात का अवसर मिला।

द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने को लेकर कूटनीतिक प्रयास जारी

बता दें यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने को लेकर कूटनीतिक प्रयास जारी हैं। इससे पहले गुरुवार को जी20 सत्र में 'वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति' पर चर्चा करते हुए जयशंकर ने कहा कि जी20 बहु-ध्रुवीयता की ओर बढ़ती दुनिया का प्रतीक है जबकि उन्होंने यह भी कि वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति किसी भी परिभाषा से कठिन है। इसमें कोरोना महामारी, युद्ध की स्थितियां, वित्तीय दबाव, खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसी कई समस्याएं शामिल हैं। जी 20 दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक प्रमुख मंच है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं जी 20 के सदस्य भारत, अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी,इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अफ्रीकी संघ और यूरोपीय संघ इसके सदस्य हैं।

Tags:    

Similar News