X को लेकर खेला पर खेला कर रहे Elon Musk, इस बार कर दिया 33 बिलियन डॉलर का कांड

मस्क ने X पर एक पोस्ट में कहा कि यह सौदा X की व्यापक पहुंच और xAI की उन्नत AI क्षमताओं को जोड़कर अपार संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने बताया कि इस डील के तहत xAI की वैल्यू 80 अरब डॉलर और X की कीमत 33 अरब डॉलर आंकी गई है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-03-29 16:00 GMT

एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया साइट X को अपनी ही AI कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर के ऑल-स्टॉक डील में बेच दिया है। इस सौदे की घोषणा उन्होंने शुक्रवार को की। चूंकि दोनों कंपनियां निजी तौर पर संचालित होती हैं, इसलिए उन्हें सार्वजनिक रूप से अपनी वित्तीय जानकारी साझा करने की आवश्यकता नहीं है।

मस्क ने X पर एक पोस्ट में कहा कि यह सौदा X की व्यापक पहुंच और xAI की उन्नत AI क्षमताओं को जोड़कर अपार संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने बताया कि इस डील के तहत xAI की वैल्यू 80 अरब डॉलर और X की कीमत 33 अरब डॉलर आंकी गई है।

मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और इसके बाद इसका नाम बदलकर X कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों में कटौती की और प्लेटफॉर्म की नीतियों में बदलाव किए। 2023 में उन्होंने अपनी AI कंपनी xAI की शुरुआत की।

मस्क ने कहा कि X और xAI का भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। इस डील से डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, वितरण और प्रतिभा का एकीकरण होगा, जिससे नई संभावनाएं खुलेंगी। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन दुनियाभर के यूजर्स को अधिक स्मार्ट और बेहतर अनुभव प्रदान करेगा, जबकि सत्य की खोज और ज्ञान के प्रसार के मूल मिशन पर कायम रहेगा।

Tags:    

Similar News