मेष से मीन तक कैसा रहेगा आज का दिन, जानें महीने का पहला दिन किसे मित्र से मिलेगा सहयोग
मेष राशि जातकों के लिए महीने का पहला दिन अधिक लाभप्रद रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज नौकरी में लाभ और प्रोत्साहन मिलेगा। आज आपके अधिकारी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे, जिससे आपकी स्थिति और बेहतर होगी। यदि आप साझेदारी में व्यापार कर सकते हैं तो आपको व्यापार में लाभ मिलेगा और साझेदारों से सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ राशि का महीने का पहला दिन आप कुछ पारिवारिक विषयों को लेकर उलझन में रह सकता है। कार्यक्षेत्र में भी कल तनाव बना रहेगा। मित्र और सहकर्मी से आपको सहयोग मिलेगा। अकाउंट के काम से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
मिथुन राशि का महीने का पहला दिन आपकी कार्य क्षमता और आपकी मेहनत को देखते हुए आपको सम्मान मिल सकता है। आपका प्रभाव भी आज बढेगा। आपके परिवार में भी आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा। अगर आप कोई सामाजिक कार्य करना चाहते हैं या किसी सामाजिक संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए दिन अच्छा है।
कर्क राशि महीने का पहला दिन का दूसरा भाग आपके लिए अधिक उत्तम रहेगा। आप आज कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं। कारोबार में आपको आज लाभ का मौका मिलता रहेगा। आप कोई साहसिक कदम उठाकर भी आज लाभ पा सकते हैं। घर परिवार में कल आपके प्रेम और सद्भाव बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखद होगा लेकिन जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है।
सिंह राशि महीने का पहला दिन सुखद और बेहतर रहेगा लेकिन सेहत के मामले में आपका अपना ध्यान रखने की जरूरत है। खानपान और मौसम का ध्यान रखते हुए आहार व्यवहार अपनाना आपके लिए सही रहेगा। भाइयों से सहयोग मिलेगा। अपने किसी शौक को कल पूरा कर पाएंगे। किसी पुराने मित्र या परिचित से मुलाकात हो सकती है।
कन्या राशि महीने का पहला दिन आपके मन में कई तरह के विचार आएंगे और आप प्रसन्न रहेंगे। आपकी रचनात्मकता बढेगी। छात्र अपनी शिक्षा और करियर पर अधिक फोकस कर पाएंगे। आप अपने कारोबार व्यापार के विस्तार के लिए भी कुछ प्लान कर सकते हैं। आर्थिक लाभ के अवसर आपको मिलते रहेंगे।
तुला राशि के जातको के लिए महीने का पहला दिन आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। यदि आपकी जमीन या उससे जुड़ा कोई मामला कोर्ट में चल रहा था तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है, आपका पक्ष मजबूत होगा। आर्थिक मामलों में कल आपको लाभ मिलेगा, कमाई से मन आनंदित होगा। आपके आस-पड़ोस या परिवार में कोई विवाद होता है तो आपको धैर्य धारण करना चाहिए और मसलों को समझदारी से हल करना चाहिए।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए महीने का पहला दिन सेहत के मामले में जोखिम और लापरवाही बचना चाहिए। कारोबार में आपको प्रतिद्वंद्वियों से सतर्क रहने की जरूरत है। कोई डील अटकी है तो किसी से तब तक कोई जिक्र न करें जब तक कि बात पक्की न हो जाए। लव लाइफ के मामले में दिन सामान्य रहेगा, आपके बीच प्रेम बना रहेगा लेकिन किसी वजह से आपस में दूरी का अहसास होगा।
धनु राशि महीने का पहला दिन आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन की स्थिति बनी रह सकती है। आप किसी अनहोनी की आशंका से डरे रहेंगे, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जहां तक आपके वैवाहिक संबंधों की बात है तो जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम और तालमेल बना रहेगा।
मकर राशि के लिए महीने का पहला दिन कारोबार व्यापार में लाभ दिलाने वाला रहेगा है। जो लोग शेयर मार्केट से जुड़ा काम करते हैं उनके लिए दिन व्यस्तता भरा और लाभकारी भी रहेगा। काम के सिलसिले में कल आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकी प्रगति के रास्ते खुल सकते हैं, कोई अच्छी डील मिलने से आपको सफलता मिल सकती है। आपको अपने माता-पिता और भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशि के जातकों के लिए महीने का पहला दिन शुभ लाभदायक रहेगा। कारोबार में तेजी रहने से आप मुनाफा कमा पाएंगे। आज आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जिससे आपका मन भी संतुष्ट रहेगा। अगर परिवार में लंबे समय से कोई मतभेद चल रहा है तो आज वह समाप्त होगा आपसी तालमेल से मानसिक संतोष महसूस करेंगे।
मीन राशि के जातको के लिए महीने का पहला दिन उतार चढाव भरा रह सकता है। परिवार के किसी निकट सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। व्यापारियों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रह सकता है। व्यापारियों की नजर आज पूरे दिन मार्केट के अप डाउन पर लगा रहेगा। आपका अपने प्रिय मित्र से किसी बात पर विवाद हो सकता है, वाणी को संयमित रखें।