लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, डाक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली

Update: 2025-04-02 11:07 GMT
लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, डाक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  • whatsapp icon

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अचानक से ज्यादा तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद पटना के डाक्टरों ने लालू को दिल्ली जाने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि उनका ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। डाक्टरों की सलाह पर लालू यादव लिए दिल्ली के रवाना होंगे।

अचानक से बिगड़ी है लालू की तबीयत

बता दें कि बीते दो दिनों से लालू प्रसाद की तबीयत ज्यादा खराब हुई है। इसी कारण से वे बुधवार से ब्लड शुगर के चलते अस्वस्थ चल रहे थे। फिलहाल उनका इलाज राबड़ी आवास पर ही किया जा रहा है। लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ है। ट्रांसप्लांट के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ थे, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण अब उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है।

हो चुका है किडनी ट्रांसप्लांट

लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है। उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपनी किडनी दी थी। जिन्होंने 2024 में सारण से चुनाव लड़ा था। जिसमें लालू प्रसाद खुद प्रचार के लिए उतरे थे। साथ ही साथ लालू यादव पटना के गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों के वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचे थे।

Tags:    

Similar News