IPL2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद संजीव गोयनका ने कप्तान पंत को लगाई फटकार, रिएक्शन वायरल
कप्तान ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए;
आईपीएल2025। लखनऊ के मैच से ज्यादा टीम के मालिक की चर्चा होती है। पंजाब किंग्स के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड पर बुरी तरह हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 171 रन बनाए जबकि पंजाब ने महज 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज कराई है।
वहीं मैच के बाद संजीव गोयनका ऋषभ पंत के साथ मैदान पर खड़े नजर आए, इस दौरान गोयनका नाराज दिखे दिखे। अब सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम का भी फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें गोयनका पंत को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे हैं और पंत नीचे सर करके सुन रहे हैं।
पंत को 27 करोड़ में खरीदा था
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता की बात ये भी है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए जबकि इससे पहले मैच में 15 रन बनाने वाले पंत दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। अगर पंत के आईपीएल ऑक्शन की बात की जाए तो इसमें इन्होंने रिकॉर्ड रकम पाई थी, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ में खरीदा था। पंत आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर हैं।
गोयनका ने मैच के बाद ग्राउंड पर पंत के साथ बात की
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने मैच के बाद ग्राउंड पर ऋषभ पंत के साथ बात की, ये सीन कुछ उसी तरह लग रहा था जैसे पिछले साल केएल राहुल के साथ हुआ था। उसके बाद संजीव गोयनका की काफी आलोचना हुई थी। बोला तो यह भी जा रहा है कि पंत के साथ भी राहुल के जैसे ही हो रहा है। गोयनका ने ऋषभ पंत से क्या कहा, ये तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन इतना जरूर है कि वह पंत और टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे।