विवियन वेस्टवुड शो में छाया हूमा कुरैशी का हॉलीवुड लुक
उनका यह अंदाज ऐसा लग रहा था जैसे सीधे हॉलीवुड के पुराने दौर की किसी मशहूर अभिनेत्री के लुक से प्रेरित हो।;
हूमा कुरैशी ने अपने नए लुक से सबका ध्यान खींचा जब उन्होंने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में हुए विवियन वेस्टवुड फैशन शो में शिरकत की। उनका यह अंदाज ऐसा लग रहा था जैसे सीधे हॉलीवुड के पुराने दौर की किसी मशहूर अभिनेत्री के लुक से प्रेरित हो। 'जॉली एलएलबी 3' की यह अभिनेत्री अपने स्टाइल और खूबसूरती से इस शो की खास आकर्षण बन गईं।
हूमा कुरैशी के ग्लैमरस लुक ने शो में मौजूद सभी की निगाहें अपनी ओर खींच लीं। उन्होंने एक परफेक्ट मेकअप लुक अपनाया जिसमें फ्लॉलेस बेस, सुंदर आकार में गढ़ी हुई भौहें, रोज़ गोल्ड शिमरी आईशैडो, ब्लैक कैट आईलाइनर और लंबी घनी पलकों से सजी आंखें शामिल थीं। चेहरे पर हल्का गुलाबी ब्लश, चैंपेन हाइलाइटर और चमकदार चेरी लिप ग्लॉस उनके लुक को और भी निखार रहा था। खास बात यह थी कि उनके दोनों गालों पर ब्लैक स्टार्स बने हुए थे, जो लुक को अलग अंदाज दे रहे थे। उनके खून जैसे लाल रंग के नेल पेंट ने पूरे स्टाइल को परफेक्ट फिनिश दिया।
हूमा कुरैशी के बालों का स्टाइल भी उनके मेकअप की तरह ही खास था। उन्होंने अपने बालों को जेल लगे हुए स्लीक बन में स्टाइल किया था, जिसके साथ उनके माथे के बाईं ओर ट्रिपल कर्ल रिंगलेट्स नजर आ रहे थे। यह हेयरस्टाइल उनके लुक में विंटेज हॉलीवुड का टच जोड़ रहा था।
मुंबई के इस खास फैशन शो में हूमा कुरैशी का यह लुक सबसे अलग और बेहद आकर्षक नजर आया। उनका अंदाज पुराने हॉलीवुड स्टाइल की याद दिलाने वाला था, जिसे देखना वाकई किसी के लिए भी एक शानदार अनुभव रहा।