एक बार फिर फुलेरा गांव वाले आ रहे हैं गुदगुदाने, पंचायत सीजन 4 का मेकर्स ने किया अनाउंस, जानें कब स्ट्रीम होगी
पांच साल पूरे होने पर मेकर्स ने फैंस को चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।;
मुंबई। पंचायत सीरीज के फैंस किस कदर दीवाने हैं इसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है। इस सीरीज के हर सीजन को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया है। अब पंचायत सीरीज के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जहां ये सीरीज 2020 में शुरू हुई थी। अब इस सीरीज के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस खुशी में मेकर्स ने फैंस को चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा
दरअसल, प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई से पंचायत 4 स्ट्रीम होगी। अवॉर्ड विनिंग और फैंस की तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है। इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया। अब सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं।
चंदन कुमार ने लिखी कहानी
बता दें कि पंचायत सीजन 4 को द वायरल फीवर ने प्रोड्यूस किया है जबकि दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है। चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है। दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है। वहीं अगर सीजन में स्टारकास्ट की बात करे तो इस सीजन में नीना गुप्ता,पंकज झा, जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता राजवार जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। जो एक बार फिर से दर्शकों को हंसने पर मजबूर करने वाले हैं।