Wakf Amendment Bill: लोकसभा में जोरदार हंगामा, 12 बजे तक सदन स्थगित, कांग्रेस विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती
कांग्रेस ने कहा कि वह संसद में पारित वक्फ विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।;
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पारित हो गया है। लेकिन विधेयक को लेकर देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। विधेयक को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा देखने के लिए मिल रहा है। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है। हालांकि विधेयक को लेकर कांग्रेस कोर्ट जाने की बात कर रही है।
कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी
बता दें कि कांग्रेस वक्फ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बाद अब कांग्रेस ने कहा कि वह संसद में पारित वक्फ विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। विधेयक को पहले लोकसभा फिर राज्यसभा ने भी इसे मंजूरी दे दी थी।
संशोधन को अपनाना संविधान की संरचना पर हमला
दरअसल, इससे पहले वक्फ विधेयक को लेकर स्टालिन ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा था कि उनकी पार्टी इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगी। लोकसभा से विधेयक पारित होने के विरोध में स्टालिन विधानसभा में काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत में बड़ी संख्या में दलों के विरोध के बावजूद कुछ सहयोगियों के इशारे पर रात दो बजे संशोधन को अपनाना संविधान की संरचना पर हमला है।