कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मांगी माफी, कहा-आपको जो असुविधा हुई उसके लिए मैं बहुत माफी चाहता हूं,जानें ऐसा किससे कहा

Update: 2025-04-02 11:10 GMT

मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बयान की वजह से लगातार विवाद में छाए हुए हैं। इस बीच अब कुणाल ने एक नया ट्वीट किया है। कुणाल ने अपने ट्वीट में लिखा,मेरे शो में भाग लेने के कारण आपको जो असुविधा हुई उसके लिए मैं बहुत माफी चाहता हूं। कृपया मुझे ईमेल करें ताकि मैं भारत में आपकी पसंद के किसी भी स्थान पर आपकी अगली छुट्टी की योजना बना सकूं।

पुलिस ने उन लोगों को भी नोटिस जारी किया जो शो के दौरान मौजूद थे

बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने हालिया स्टैंड अप कॉमेडी शो में कई विवादित बयान दिए। इस मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है। मुंबई पुलिस ने उन लोगों को भी नोटिस जारी किया जो कुणाल के इस शो के दौरान मौजूद थे।

वहीं कुणाल के दर्शकों में मुंबई का रहने वाला एक बैंकर भी शामिल था। यह बैंकर बीते दिनों तमिलनाडू और केरल की ट्रिप पर था। इसी दौरान जब पुलिस ने इसे नोटिस भेजा तो इसे मामले में गवाही देने के लिए मुंबई लौटना पड़ा। अब अपने ट्वीट में कुणाल कामरा ने उसी बैंकर से माफी मांगी है और उनकी ट्रिप स्पॉन्सर करने की बात कही है।

पुलिस ने तीसरा जारी किया समन

इससे पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र पुलिस ने तीसरा समन जारी किया था। पुलिस ने कामरा को पांच अप्रैल को पुलिस के सामने पेश होने को कहा है। पुलिस ने बताया कि 36 साल के कामरा को उपनगरीय मुंबई के खार थाने में अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।

वरुण ग्रोवर ने दिया कुणाल कामरा का साथ

कॉमेडियन और बॉलीवुड के पटकथा लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट किया है। ग्रोवर ने मुंबई पुलिस पर तंज किया है और कहा है कि मुंबई पुलिस को दर्शकों को समन भेजने के बजाए खुद प्रोग्राम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से पूछने के बजाए खुद उनके जोक्स पर अपना फैसला देना चाहिए।

Tags:    

Similar News