रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राजनयिकों के बीच हुई चर्चा, पुतिन बातचीत के लिए हुए तैयार, जेलेंस्की हटे पीछे

Update: 2025-02-18 13:50 GMT

नई दल्ली। सऊदी अरब के रियाद में मंगलवार को रूसी और अमेरिकी राजनयिकों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि यूक्रेन को लेकर हुई इस चर्चा में यूक्रेन के किसी भी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया। इस कदम पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपत्ति जताई है।उन्होंने कहा, कीव ऐसे किसी भी समझौते या चर्चा को नहीं मानता जो यूक्रेन के लिए यूक्रेनी भागेदारी के बिना की गई हो। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं। लेकिन उनकी यात्रा रूसी और अमेरिकी राजनयिकों की बैठक के एक दिन बाद होगी। यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता सर्जी नीकीफोरोव ने कहा, यूक्रेनी राष्ट्रपति अपनी सऊदी अरब की यात्रा के दौरान किसी रूसी या अमेरिकी अधिकारी से नहीं मिलेंगे। राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का अपने लंब समय से तय यूएई और तुर्की की यात्रा जाने से पहले सऊदी अरब में रहेंगे।

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता की दिशा में की कोशिश

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता की दिशा में लगातार कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की दोनों से फोन पर बात की है। हालांकि, इस दौरान दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया, जब यूक्रेन को दरकिनार कर ट्रंप ने पुतिन से पहले बात कर ली और युद्ध को समाप्त करने को लेकर चर्चा की। इसके बाद ट्रंप जेलेंस्की पर सुरक्षा के बदले यूक्रेन का 50 प्रतिशत मिनरल्स अमेरिका को सौंपने का दबाव बना रहे हैं, जिसपर जेलेंस्की सहमत भी हो गए हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारी बैठक कर रहे हैं। लेकिन इस बीच भी दोनों देशों के बीच एक-दूसरे पर हमले जारी हैं।

Tags:    

Similar News