BIHAR BOARD: 10th का रिजल्ट जारी, तीन छात्र टॉपर रहे, 82.11% छात्र हुए पास

Update: 2025-03-29 08:20 GMT

पटना। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10th का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया है। बीएसईबी दसवीं रिजल्ट शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव भी उपस्थित रहे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो गए हैं।

वहीं छात्र वेबसाइट, डिजिलॉकर और SMS के साथ ही इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी मार्कशीट चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं।

123 छात्र शीर्ष 10 रैंक में शामिल

बता दें कि BSEB ने क्लास 10वीं बोर्ड में तीन छात्र टॉपर रहे हैं। जिसमें साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 489 अंक 97.8% हासिल किए हैं और वे संयुक्त रूप से टॉपर हैं। 63 लड़के और 60 लड़कियों सहित 123 छात्र शीर्ष 10 रैंक में शामिल हैं।

वहीं जो छात्र बिहार बोर्ड 10th एग्जाम के किसी विषयों में फेल हो गए हैं, तो वे छात्र 4 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप दोबारा परीक्षा दे पाएंगे।

बोर्ड ने पुरस्कार राशि को किया दोगुना

हालांकि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 15,58,077 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इसमें से 12,79,294 छात्रों ने परीक्षा पास किया। वहीं 2,78,783 बच्चे फेल हो गए। इस बार प्रथम श्रेणी से पास करने वालों में 2,53,754 लड़के और 2,17,091 लड़कियां शामिल हैं। यानी कुल 4,70,845 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में पास किया।

टॉपर्स को इस साल बिहार बोर्ड से मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है। इस बार टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे जबकि पहले यह इनाम 1 लाख रुपये था। दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.50 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 75 हजार रुपये था। तीसरे स्थान के छात्र को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि पहले यह इनाम 50 हजार रुपये था। चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के अव्वल छात्रों को 20 हजार रुपये मिलेंगे, जो पहले केवल 10 हजार रुपये तक था।

Tags:    

Similar News