यूक्रेन और रूस युद्ध में शान्ति वार्ता के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- इस्तीफा देने को हूं तैयार! जानें क्या रखी शर्त?
नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर दोनों देशों के शान्ति वार्ता को लेकर बात चल रही है। वहीं इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी चर्चा हो रही है।
बता दें उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से देश को नाटो की सदस्यता हासिल होती है तो वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का मतलब देश के लिए नाटो की सदस्यता हासिल करना है तो वह तुरंत पद छोड़ देंगे।
दरअसल यूक्रेन पर रूस के हमले के तीन वर्ष पूरे होने पर कीव में सरकारी अधिकारियों के एक मंच पर जेलेंस्की ने कहा कि यदि ऐसा करने से नाटो सैन्य गठबंधन की सुरक्षा की छत्रछाया में उनके देश को स्थायी शांति प्राप्त होती है तो वह पद छोड़ने को तैयार हैं।
तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी
बता दें जेलेंस्की का बयान ऐसे वक्त आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाल के बयानों के बीच आया है। उन्होंने सुझाव दिया था कि यूक्रेन में चुनाव होने चाहिए, जबकि यूक्रेनी कानून मार्शल लॉ के दौरान चुनाव कराने पर रोक लगाता है।
हालांकि इससे पहले जेलेंस्की ने कहा था कि रूस ने शनिवार रात यूक्रेन में 267 स्ट्राइक ड्रोन दागे, जो युद्ध के किसी भी अन्य हमले से ज्यादा हैं। यूक्रेन की पलयु से ना ने कहा कि 13 यूक्रेनी क्षेत्रों में 138 ड्रोन मार गिराए गए। इस दौरान तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गईं।