चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विवाद, कराची स्टेडियम से भारत का तिरंगा गायब, फैन्स में नाराजगी
Viral Vedio: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों लाहौर, कराची , रावलपिंडी तथा दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
चैम्पियंस ट्ऱॉफी की शुरुआत से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कराची के नेशनल स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सात देशों के झंडे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन भारत का तिरंगा गायब है। इस घटनाक्रम ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। हालांकि Varta24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों के मैच खेले जाएंगे। भारत के झंडे की गैरमौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की जा रही है और इसे लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।