डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, राष्ट्रपति पद संभालने का रास्ता साफ

Update: 2025-01-10 18:23 GMT

नई दिल्ली। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हश मनी केस में फैसला सुनाते हुए ट्रंप को बिना शर्त बरी कर दिया है। इस मामले में न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन ने स्पष्ट किया कि उनके साथ एक सामान्य आरोपी की तरह व्यवहार किया गया है।

पूर्व और भावी राष्ट्रपति ट्रंप पर 34 संगीन अपराधों के आरोप थे, जिनमें जूरी ने उन्हें दोषी ठहराया था। हालांकि, दो महीने चले इस मुकदमे और निजी जीवन से जुड़े आरोपों के बावजूद उनकी राजनीतिक लोकप्रियता प्रभावित नहीं हुई। इसके परिणामस्वरूप उन्होंने दोबारा चुनाव जीत लिया।

मैनहट्टन के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन ट्रंप को चार साल तक की सजा सुना सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा फैसला दिया जिससे संवैधानिक विवादों से बचते हुए मामला समाप्त हो गया। इस ऐतिहासिक फैसले के साथ डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जो गंभीर अपराधों में दोषी ठहराए जाने के बावजूद पद संभालेंगे।

Tags:    

Similar News