Earthquake : सैकड़ों लापता, कई मौतों की आशंका! भारत, बांग्लादेश और चीन में भी भूकंप के झटके

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश म्यांमार में भूकंप के बाद बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित कर दिया है;

Update: 2025-03-28 09:26 GMT



नई दिल्ली। म्यांमार और बैंकॉक में धरती के थर्राने के बाद जहां सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर है वहीं कई मौतों की भी आशंका है। उधर, मेघालय में 4.0 की तीव्रता से भूकंप आया जबकि बांग्लादेश और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बैंकॉक में भूकंप के दौरान कई बहू मंजिली इमारतें ध्वस्त हो गईं। वहीं मांडले यूनिवर्सिटी में आग लग गई। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, इस आग में 20 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। उधर भूकंप के बाद लोगों की चीख पुकार अभी भी मची हुई है। कई जगहों पर सड़क दरक गई। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक भूकंप से जान माल की हानि का स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है।

म्यांमार में भूकंप के बाद बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश म्यांमार में भूकंप के बाद बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित कर दिया है। शहर के चटूचक पार्क इलाके में एक बिल्डिंग के ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पूरे शहर में नुकसान की खबर है। पीएम कार्यालय के बयान के अनुसार, 'प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय को तत्काल बैंकॉक को इमरजेंसी जोन घोषित करने और देश के सभी राज्यों को इमरजेंसी मानने के लिए सूचित किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सार्वजनिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

बैंकॉक में जो 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी थी, उसके अंदर कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इसके निर्माणकार्य में 400 से ज्यादा मजदूर लगे हुए थे, जिनमें से 80 लापता हैं। मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बैंकॉक में ये अबतक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था।

Tags:    

Similar News