जम्मू-कश्मीर सरकार ने 48 पर्यटक स्थलों को बंद करने का लिया फैसला, जानें बंद करने के पीछे क्या है अंदर की बात...

Update: 2025-04-29 06:27 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए यहां दर्जनों रिसॉर्ट और कई मशहूर पर्यटक जगहों को बंद करने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां सरकार ने फिहाल करीब 48 रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं। वहीं दूधपात्री और वेरीनाग जैसे कई पर्यटन स्थल अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

48 पर्यटक स्थानों को किया बंद

मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह फैसला लिया है। कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी, इसी वजह से 87 में से 48 पर्यटक स्थानों को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहलगाम में हुए हमले के बाद घाटी में स्लीपर सेल सक्रिय हो गए हैं और उन्हें हमला करने के निर्देश मिले हैं।

पुलिस की खास टीम और एंटी फिदायीन के दस्ते तैनात

मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के घरों को उड़ाने का बदला लेने के लिए टीआरटी संगठन कुछ खास लोगों की हत्या और बड़े हमले की योजना बना रहा है। इसी वजह से गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर पुलिस की खास टीमें और एंटी फिदायीन दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। आमतौर पर भी घाटी में आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।

Tags:    

Similar News