Pakistan Defence Minister: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का एक्स अकाउंट भारत में बैन, पहलगाम हमले के बाद लगातार दे रहे थे बयान

‘हमने अपने सुरक्षाबलों को मजबूत करना शुरू कर दिया है’- पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा असिफ ने दिया था बयान;

Update: 2025-04-29 08:44 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ का एक्स अकाउंट भारत में प्रितिबंधित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ख्वाजा असिफ लगातार इसे लेकर बयानबाजी कर रहे थे। हाल ही में असिफ ने कहा था कि भारत की तरफ से हमला तय है। हमने अपने सुरक्षाबलों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे और यह फैसले लिए जा रहे हैं।

आतंकवाद का समर्थन करने की कही थी बात

ख्वाजा असिफ ने हाल ही में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देनें और उन्हें धन मुहैया कराने की बात कही थी। उन्होंने यह स्वीकार किया था कि उनके देश ने वर्षों तक आतंकवाद का समर्थन किया। इसे लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान से कड़े सवाल किए थे। संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने कहा कि यह कबूलनामा चौंकाने वाला नहीं था। इसने पाकिस्तान को एक दुष्ट देश के रूप में उजागर किया है। एक ऐसा मुल्क, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी किए गए थे बैन

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल भी भारत में प्रतिबंधित किए थे। भड़काऊ और संवेदनशील सामग्री फैलाने के आरोपों के चलते भारत ने यह कार्रवाई की। इन चैनल्स के लगभग 63 मिलियन सब्सक्राइबर थे। अब इन चैनल्स को भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता। इनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Tags:    

Similar News