Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ पारी, आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, बड़ी-बड़ी हस्तियां हुई फैन
रोहित-हार्दिक से लेकर मलाइका अरोड़ा तक सबने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ;
IPL 2025: आईपीएल 2025 में सोमवार को हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में आरआर के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर ने मात्र 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस दौरान वैभव ने छक्कों और चौकों की बौछार की और 38 गेंद पर 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में वैभव की केवल तीसरी पारी ही थी, जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया है। अब फैंस से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज वैभव के इस दमदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास
बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले आईपीएल सीजन की मात्र तीसरी पारी खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 14 साल 32 दिन की उम्र में वैभव ने इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सभी भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 35 गेंद पर शतक पूरा करके यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल 2010 में यूसुफ पठान ने 37 गेंदों पर शतक लगाया था। बता दें ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों पर शतक लगाया था। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब वैभव सूर्यवंशी का नाम आ गया है।
दिग्गज हुए वैभव के फैन
वैभव सूर्यवंशी की इस पारी ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है। इसके चलते बड़े-बड़े खिलाडियों के साथ-साथ फिल्मी कलाकारों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकमार यादव ने वैभव की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि इस युवा खिलाड़ी की इस धमाकेदार पारी को देखा। बिल्कुल पागलपन। वहीं आर अश्विन ने कहा कि जब आप 14 साल के थे तो क्या कर रहे थे? क्या शानदार बल्लेबाजी थी वैभव सूर्यवंशी।
साथ ही भारत के टेस्ट-वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने वैभव के लिए सिर्फ एक शब्द का लिखा- ‘क्लास'। हार्दिक पांड्या ने लिखा कि क्या टैलेंट है। क्या शानदार प्रदर्शन है। वहीं युजवेंद्र चहल ने लिखा कि भारत अपने भविष्य की ओर देख रहा है। क्या बेहतरीन शतक था। आपको मेरा सलाम वैभव।
इसके अलावा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी वैभव के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। उन्होंने वैभव के शतक के पल को शेयर करते हुए लिखा- ‘अविश्वसनीय'। वहीं शिखर धवन ने लिखा कि यकीन नहीं हो रहा। कमाल की बैटिंग और हिटिंग। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आपको पहले आईपीएल शतक के लिए बहुत बहुत बधाई।