'अगर ताकत है तो आओ यहां'... पाकिस्तान की गीदड़भभकी का केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बिलावल भुट्टो पर साधा निशाना
भुट्टो ने कहा था कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी।;
नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए है। भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। साथ ही कई अन्य फैसले भी लिए गए। जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने भुट्टो के इस बयान का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सीआर पाटिल क्या बोले
सीआर पाटिल ने रविवार को सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान भुट्टो को जबाव देते हुए कहा ''प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया गया है और इसके बाद बिलावल की बिलबिलाहट शुरू हो गई। वह कह रहे थे कि अगर नदी में पानी नहीं आएगा तो भारत में खून की नदियां बहेंगी। क्या हमें ऐसे लोगों से डरना चाहिए? मैं कहता हूं, भाई जरा शांति रखो। अगर ताकत है तो आओ यहां। हम ऐसी धमकियों की चिंता किए बिना अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और पानी बचाने के प्रयास करते रहेंगे।''
भुट्टो का गीदड़भभकी भरा बयान
पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद विवादित बयान दिया था। भुट्टो ने कहा था कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी। इसमें या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून।
भारत ने लिया था कड़ा एक्शन
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी कई कड़े एक्शन लिए थे। जिसके बाद पूरा पाकिस्तान बौखला गया। बता दें कि भारत सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत ने सिंधु जल संधि भी स्थगित कर दी है। भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।