पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की यह मांग
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं राजनीतिक पार्टी भी इस हमले को लेकर सरकार के साथ खड़े होने की बात कह रही है। वहीं इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आतंकी हमले पर चर्चा करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही पत्र में संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है।
हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट
बता दें कि पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद से विपक्ष के कई सांसदों ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि इस समय में एकता और एकजुटता जरूरी है, इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं।
हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का करेंगे प्रदर्शन
दरअसल,मल्लिकार्जुन खरगे के अनुसार, संसद का विशेष सत्र बुलाकर सभी 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सत्र तदनुसार बुलाया जाएगा। कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने आज यह पत्र जारी किया।