earthquake: म्यांमार में भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा हजार पार! 24 घंटे में 15वीं बार झटके किए गए महसूस, जानें ताजा हालात
म्यांमार में हजार से अधिक लोगों की मौत, 2300 से अधिक लोग घायल , थाईलैंड में 10 लोगों की मौत;
नई दिल्ली। म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भयावह भूकंप आया। जिससे कई इमारतें, पुल और सड़कें ध्वस्त हो गईं। इस आपदा में म्यांमार में हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 2300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं थाईलैंड में 10 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।
भूकंप से तबाह म्यांमार एक बार फिर कांप गया है। बीते 24 घंटे में यहां 15वीं बार भूकंप के झटके लगे हैं। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, यह भूकंप 11 बजकर 53 मिनट 59 सेकंड पर झटके महसूस हुए। भूकंप की रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता मापी गई है।
ट्रंप ने भी मदद पहुंचाने का किया वादा
बता दें कि म्यांमार की सेना प्रमुख की अपील के बाद दुनियाभर से राहत पहुंचनी शुरू हो गई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार भारत, चीन, रूस के बाद अब सिंगापुर की ओर से भी मदद म्यांमार के लिए रवाना हो गई है। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स की 80 सदस्यीय टीम और चार खोजी कुत्ते भूकंप प्रभावित बचाव कार्य के लिए भेजे जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी मदद पहुंचाने का वादा किया है।
थाईलैंड के एयरपोर्ट्स को किया गया शुरू
वहीं भूकंप के बाद सुरक्षा कारणों से थाईलैंड के जिन एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था, उन्हें फिर से शुरू कर दिया गया है। थाई एयरपोर्ट्स की ओर से बताया गया है कि एयरपोर्ट्स की बिल्डिंग और बुनियादी ढांचे सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाए जाने के बाद बैंकॉक समेत छह हवाई अड्डों को फिर से शुरू किया गया है।
मलबे में दबे लोगों में से 15 के जीवित होने के संकेत
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैंकॉक के अधिकारियों का कहना है कि चतुहाक में हाई-राइज बिल्डिंग ढहने से मलबे में दबे लोगों में से 15 के जीवित होने के संकेत मिले हैं। मलबा हटाने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों को कहना है कि भूकंप की वजह से दो हजार हाई राइज बिल्डिंगों में दरारें आने की शिकायतें मिली हैं। बिल्डिंगों के निरीक्षण के लिए इंजीनियरों को भेजा जा रहा है।