Hina Khan Video: हिना खान की आवाज ने लोगों को बनाया दीवाना, कमेंट बॉक्स में फैंस ने तारीफों की लगाई भरमार
Hina Khan Video: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो डालती रहती हैं। बता दें कि कैंसर की खबर उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। कैंसर से जूझने के बाद भी वह अपने कामों में किसी भी प्रकार का ब्रेक नहीं ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रेगिस्तान में बैठे गाना गाते हुए नजर आ रही हैं।
बता दें कि हिना खान एक बेहद अच्छी सिंगर हैं। इस वीडियो में वह एक्ट्रेस "Aur Tum" गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस ने कमेंट बॉक्स में तारीफों के पुल बांध दिए हैं। एक यूजर लिखता है, "तुम हमें बहुत अच्छे लगते हो," वहीं दूसरे ने लिखा, "मेरी अक्षरा दुनिया की बहुत प्यारी और मजबूत लड़की है, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे।"