Love Marriage Murder: दो सप्ताह के बाद मुस्कान और साहिल आए आमने-सामने, 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Update: 2025-04-02 12:01 GMT

मेरठ। मेरठ का चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को कोर्ट ने झटका दे दिया है। लेकिन 14 दिन के बाद साहिल और मुस्कान ने एक दूसरे को देखा। बता दें कि दोनों आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया गया है।

जेल प्रशासन ने कई मांगें मानी

बता दें कि सौरभ राजपूत हत्याकांड में दोनों आरोपियों को पहले ही 14 दिन की हिरासत में जेल भेजा जा चुका था। जेल में बंद होने के बाद यह उनकी पहली अदालती पेशी थी, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए। हालांकि इस दौरान मुस्कान और साहिल ने जेल प्रशासन से कई मांग कर चुके हैं। वहीं जेल प्रशासन ने भी इनकी कई मांग मांगी लेकिन इनकी एक मांग को मांगने से इनकार कर दिया। दोनो आरोपियों ने साथ में रहने की मांग की थी लेकिन नियम के अनुसार महिला और पुरुष कैदी साथ में नहीं रह सकते हैं। इसलिए आरोपी को साथ में रहने की अनुमति नहीं दी गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पुलिस जांच के मुताबिक, मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ के खाने में नींद की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते हुए सौरभ के सीने में चाकू मारा। इसके बाद साहिल ने उसके हाथ और सिर काटकर अलग कर दिए। शव के टुकड़ों को उन्होंने प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया। उसके बाद से ही दोनों हिरासत में हैं। 

Tags:    

Similar News