WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप लेकर आया नया फीचर, एडवांस प्राइवेसी में मिलेगा अब ये नया विकल्प

ग्रुप चैट्स के लिए ज्यादा उपयोगी होगा ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ फीचर;

Update: 2025-04-25 06:30 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस और मैसेजिंग एप्स अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर पेश करते रहते हैं। इसी कड़ी में व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स की चैट प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। यह फीचर एंडरॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध होगा। इसके जरिए चैट को व्हाट्सएप के बाहर शेयर करने से रोका जाएगा।

क्या है व्हाट्सएप का नया फीचर?

मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट के लिए उपलब्ध होगा और यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा देगा। इस फीचर को ऑन करने के बाद कोई भी चैट एक्सपोर्ट नहीं की जा सकती। साथ ही चैट में भेजी गई मीडिया फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड नहीं होंगी। इसके साथ ही चैट के मैसेजेस को एआई फीचर जैसे ‘मेटा एआई’ में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस फीचर का उद्देश्य चैट की सुरक्षा बनाए रखना और मैसेज को चैट के बाहर शेयर करने से रोकना है। व्हाट्सएप की ओर से बताया गया कि आने वाले समय में इसमें और भी सुरक्षा फीचर जोड़े जाएंगे।

कैसे ऑन करें ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’?

इस फीचर को एक्सेस करने के लिए व्हाट्सएप की उस चैट या ग्रुप पर जाएं, जिसमें आप यह फीचर ऑन करना चाहते हैं। चैट के नाम पर टेप करें, वहां आपको ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।

ग्रुप चैट में है ज्यादा फायदेमंद

व्हाट्सएप के मुताबिक यह नया फीचर ग्रुप चैट के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा, क्योंकि ज्यादातर ग्रुप्स में सभी मेंबर एक-दूसरे को ठीक से नहीं जानते। लेकिन बातचीत संवेदनशील हो सकती है। ऐसे में यह फीचर सुनिश्चित करेगा की चैट की जानकारी बाहर न जाए।

Tags:    

Similar News