शनिवार 8 जुलाई को हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल, कई बड़े चेहरे सरकार से संगठन में जा सकते है.
दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल और संगठन के बदलाव की चर्चा काफ़ी समय से चल रही है. सरकार से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और कुछ को संगठन में भेजा जा सकता है. सूत्रों की माने तो इस शनिवार को मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है. 20 जुलाई से सांसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है , इससे पहले मंत्रिमंडल में बदलाव कर नए बने मंत्रियों, सांसद में विपक्ष का सामना करने से पहले सरकार के कामकाज का अनुभव कर चुके होगे. सूत्र बता रहे है कि केन्द्रित स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यमंत्री एसपीएस बघेल सहित किरेन रिजिजू सहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संगठन में ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.;
By : Shivam Saini
Update: 2023-07-06 06:11 GMT