BIMSTEC शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा, मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात, जानें यह बातचीत क्यों खास
बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस समय थाईलैंड में हैं। सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने उनका स्वागत किया। इससे पहले पीएम मोदी ने म्यांमार गणराज्य के वरिष्ठ जनरल आंग ह्लाइंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी।
पीएम मोदी ने थाईलैंड में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित शिखर सम्मेलन में साथी बिम्सटेक नेताओं के साथ हम विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। हमारी कोशिशें लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।
पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात
बैंकॉक में पीएम मोदी और बांग्लादेश के बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के बीच अहम मुलाकात चल रही है। पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की यह मुलाकात इसलिए भी खास है, क्योंकि शेख हसीना का तख्तापलट के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते बिगड़े हैं। वहीं बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ गलत व्यवहार किए जाने के बाद भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया था।