TRADE WAR: ड्रैगन का करारा जवाब, ट्रंप होंगे परेशान! अमेरिकी सामान पर 34 % टैरिफ का किया ऐलान
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाकर सबको चौंका कर रख दिया था। जिससे चीन काफी नाराज नजर आया था। तब माना जा रहा था कि दूसरे देश भी अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई कर सकते है। जिससे व्यापार युद्ध छिड़ सकता है। अब चीन ने भी ऐसा निर्णय ले डाला है कि अमेरिका परेशान हो सकता है। चीन ने अमेरिका को करारा जवाब देते हुए अमेरिकी सामानों पर 34% का टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। अमेरिका ने चीन के ऊपर 37% तक का टैरिफ लगाया था। जिसके चलते चीन ने भी ट्रंप को करारा जवाब देते हुए उसके ऊपर बराबर का टैरिफ लगा दिया।
क्या कहा चीन के वित मंत्रालय ने
चीन के वित् मंत्रालय ने कहा "अमेरिका से आयातित सभी सामानों पर 10 अप्रैल से 34% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। चीनी मंत्रालय ने कहा कि चीन का यह टैरिफ अमेरिका के हालिया टैरिफ का एक जवाब है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी सरकार ने देश में आयातित सभी चीनी सामानों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया। अमेरिका का यह कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के खिलाफ है जो कि चीन के वैध अधिकारों को नुकसान पहुंचाता है. यह दादागिरी है जो न केवल अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाएगा। बल्कि वैश्विक आर्थिक विकास, उत्पादन की स्थिरता और सप्लाई चेन को भी खतरे में डालेगा। चीनी मंत्रालय ने अमेरिका से टैरिफ हटाने का आग्रह कहते हुए कहा, 'चीन अमेरिका से आग्रह कहता है वो बातचीत के जरिए तुरंत अपने एकतरफा टैरिफ उपायों को हटा ले ताकि व्यापार को लेकर जो भी मतभेद हैं उन्हें सुलझाया जा सके।"
चीन को थी अमेरिकी टैरिफ से पहले ही परेशानी
डोनाल्ट ट्रंप ने पहले से ही अमेरिका में आयात होने वाले चीनी सामानों पर 20% का टैरिफ लगाया हुआ है। 2 अप्रैल को फिर टैरिफ को बढ़ाकर चीन के ऊपर 34% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया। जिसके बाद चीनी सामानों पर अमेरिका का टैरिफ 54% हो गया। चीन ने बुधवार को इस टैरिफ की खुलकर निंदा की और मंत्रालय ने कहा कि चीन इन तरीकों का 'दृढ़ता से विरोध करता है और अपने अधिकारों, हितों की रक्षा के लिए जवाबी उपाय लागू करेगा।