मनमोहन सिंह के निधन पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर लॉन्च स्थगित
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-27 08:48 GMT
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड जगत में भी गम का माहौल है।
वहीं, सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को उनकी आगामी एक्शन फिल्म 'सिकंदर' का टीजर लॉन्च होना था। फिल्म के निर्माता एआर मुरुगादॉस ने शुक्रवार सुबह घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के कारण टीजर लॉन्च को स्थगित किया जा रहा है।
मुरुगादॉस ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश में शोक का माहौल है। ऐसे समय में उत्सव मनाना उचित नहीं होगा। हम दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और टीजर लॉन्च की नई तारीख जल्द ही घोषित करेंगे।