दिल्ली में 6 मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, मलबे में दबने से चार की मौत, दर्जन भर लोगों को बचाया गया
नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित 6 मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से मलबे में दबे चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अभी और लोगों के अंदर होने की संभावना है बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस स्टेशन दयालपुर को देर रात करीब तीन बजे शक्ति विहार की गली नंबर 1 में एक इमारत के ढहने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तहसीन पुत्र यासीन की चार मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें कथित तौर पर 22 लोग फंसे हुए थे। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलने का काम शुरू किया।
इस दौरान एनडीआरएफ, डीएफएस और एम्बुलेंस को तुरंत बुलाया गया। टीम ने बचाव कार्य शुरू किया गया। टीम ने मलबे में दबे करीब 14 लोगों को बाहर निकाल कर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें मिलकर काम कर रही है। स्थानीय व्यक्ति की घर लगे सीसीटीवी कैमरे में गिरती इमारत की घटना दर्ज की गई है।