न्यूजीलैंड ने बजाई भारत की बैंड, 46 रनों पर ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को किया धराशाई

Update: 2024-10-17 09:10 GMT

चेन्नई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का पहला मैच 16 अक्तूबर को होना था मगर बारिश के चलते मैच ना हो पाया। आज गुरुवार को दूसरे दिन मुकाबला शुरू हुआ। जिसमें भारत 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। जो कि उनका फैसला उनपर भारी पड़ गया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए। भारत की ओर से बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने ही कुछ रन बनाया है। ऋषभ पंत ने 20 रन तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 13 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम के छह बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए। वहीं विलियम ओरोर्के ने चार और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया। 

Tags:    

Similar News