IPL 2025: नितीश राणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास

राणा ने मात्र 36 गेंदों में 81 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर 3 या उससे नीचे खेलते हुए पावरप्ले में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-03-30 17:46 GMT

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। यह मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने की। हालांकि, जायसवाल पहले ही ओवर में चौका जड़ने के बाद आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा, जिन्होंने पहले ही ओवर से आक्रामक रुख अपनाया और शानदार पारी खेली। राणा ने मात्र 36 गेंदों में 81 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। खास बात यह रही कि उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर 3 या उससे नीचे खेलते हुए पावरप्ले में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

कुल मिलाकर, नितीश राणा इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले सुरेश रैना, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा यह कारनामा कर चुके हैं। जहां एक ओर नितीश ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, वहीं रियान पराग ने संभलकर खेलते हुए अंत तक टिके रहने की रणनीति अपनाई।

रियान पराग ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 19 रन जोड़कर टीम के कुल स्कोर को 182 तक पहुंचाने में मदद की। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट लिया।

अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा, और वे इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

Tags:    

Similar News