मुंबई पुलिस ने तहव्वुर राणा से 8 घंटे की पूछताछ, सहयोग न करने का आरोप

By :  DeskNoida
Update: 2025-04-26 19:30 GMT

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक अहम आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से दिल्ली में आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार, राणा फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है। बुधवार को चार अधिकारियों की एक टीम ने उससे हमलों की साजिश में उसकी भूमिका को लेकर सवाल किए थे।

पूछताछ के दौरान राणा ने सवालों के सीधे जवाब नहीं दिए और जांच में सहयोग नहीं किया। पुलिस ने इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की। तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तानी मूल का एक कनाडाई व्यापारी है, को हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया है। उसे 26/11 हमलों में कथित संलिप्तता के चलते प्रत्यर्पित किया गया था।

राणा का नाम उसके बचपन के दोस्त और सह-आरोपी डेविड हेडली की पूछताछ के दौरान सामने आया था। 26 नवंबर 2008 को हुए इन हमलों में दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचकर रेलवे स्टेशन, दो पांच सितारा होटल और एक यहूदी केंद्र समेत कई जगहों पर हमला किया था। करीब 60 घंटे तक चले इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी।

राणा पर आरोप है कि उसने डेविड हेडली उर्फ दाऊद गिलानी, लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी जैसे संगठनों के आतंकियों और पाकिस्तान में मौजूद अन्य साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर मुंबई हमलों की योजना बनाने में मदद की थी।

Tags:    

Similar News