मुंबई और कोलकाता के बीच होगा आईपीएल का मुकाबला, मुंबई को पहली जीत की तलाश
By : Aryan
Update: 2025-03-31 04:29 GMT
नई दिल्ली। मुंबई इंडियन और कोलकाता के बीच सोमवार रात आईपीएल 2025 का मुकाबला होना है। इस टूर्नामेंट में मुंबई को पहली जीत की तलाश है। मुंबई अपने दोनों मैच हार चुकी है। वहीं कोलकाता की टीम एक हार और एक मैच जीत चुकी है।
आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई के मैदान में कोलकाता और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम से जुड़ चुके हैं। पहले मैच में वह बाहर थे।
हार्दिक पांड्या अपनी टीम के साथ दूसरे मैच में जुड़ चुके थे। मुंबई की टीम ने इस आईपीएल में अपना खाता नहीं खोला है। वहीं कोलकाता की टीम एक मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैच से पहले दोनों टीमों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया।