अमित शाह करेंगे महाराज अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का उद्घाटन, मेडिकल कॉलेज को मिलेगी ये बड़ी सौगात
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे;
अग्रोहा। गृहमंत्री अमित शाह अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को कई विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। अमित शाह सोमवार को मेडिकल कॉलेज में पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। साथ ही आईसीयू और महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ये तोहफे दिए जाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में महाराज अग्रसेन की 20 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 32 बेड के आईसीयू का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले यहां 8 बेड का आईसीयू था जिसकी क्षमता अब चार गुना बढ़ाकर 32 की जा रही है। इसके अलावा गृह मंत्री पीजी छात्रों के लिए 60 कमरों के होस्टल की आधारशिला भी रखेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के चलते सुरक्षा का ध्यान
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के चलते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन की तमाम तैयारियां कर ली गई हैं। आज के दिन कार्यक्रम स्थल के 2 किमी के दायरे में ड्रोन और अन्य किसी तरह की वस्तु उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के 2 किमी के दायरे में धारा 163 लागू की गई है।