IPL 2025: सीएसके की लगातार हार के बीच टीम के सीईओ ने दिया बयान, धोनी को लेकर भी बोली ये बात
धोनी वही करेंगे जो टीम के लिए सही होगा- काशी विश्वनाथन;
IPL 2025: आईपीएल का 18वें सीजन 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाई है। सीएसके अभी तक 8 में से 6 मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है। ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी के चलते एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं अब सीएसके के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस पर बात की है।
काशी विश्वनाथन ने कही ये बात
चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं और हम अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमने अपनी फ्रेंचाइजी में कभी भी पैनिक बटन नहीं दबाया है, ऐसा नहीं है, यह सिर्फ एक खेल है। उतार-चढ़ाव से घबराने की कोई बात नहीं है।
धोनी पर भी बोले सीईओ
इस दौरान काशी विश्वनाथन सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का बचाव करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि यह किसी एक का सवाल नहीं है। यह सवाल है कि टीम को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए न कि सिर्फ एक व्यक्ति को। हम टीम प्रबंधन से बात नहीं करते। धोनी वही करेंगे जो टीम के लिए सही होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासक के तौर पर हम टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और हम अपनी टीम की बिल्कुल भी आलोचना नहीं करते।
बता दें इससे पहले टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी कहा था कि धोनी के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। वह रातों-रात टीम का भविष्य नहीं बदल सकते।