IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आईपीएल 2025 में नहीं दिखीं चीयरलीडर्स और आतिशबाजी

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में खिलाड़ियों ने अपनी बाजुओं पर काले बैंड पहनकर हमले की निंदा की और दोनों टीमों ने पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखा।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-04-23 17:28 GMT

आईपीएल 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला एक गमगीन माहौल में खेला गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद यह फैसला लिया गया कि मैच के दौरान कोई चीयरलीडर्स नहीं होंगी और आतिशबाजी भी नहीं की जाएगी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में खिलाड़ियों ने अपनी बाजुओं पर काले बैंड पहनकर हमले की निंदा की और दोनों टीमों ने पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मैच में ना तो चीयरलीडर्स होंगी और ना ही पटाखे चलाए जाएंगे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि क्रिकेट जगत पहलगाम में हुए इस भीषण हमले से गहरे सदमे और दुख में है। उन्होंने इस अमानवीय और कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस हमले की निंदा की। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वह इस नृशंस हमले से बेहद आहत हैं और पीड़ित परिवारों को शक्ति और शांति की कामना करते हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी अपने संदेश में कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और पूरा देश तथा दुनिया पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

Tags:    

Similar News