नीट पेपर लीक का सबूत पटना में मिला, मामले में सामने आया फूफा, जाने पर्दे के पीछे फूफा ने कैसे खेला खेल!

Update: 2024-06-20 06:03 GMT

पटना। इस वक्त नीट पेपर लीक को लेकर एक बात सामने आई है। आरोपियों के कबूलनामे के बाद एक कॉपी मिली है जिसमें नीट पेपर लीक के पुख्ता सबूत मिले हैं। इस कबूलनामे में आरोपी ने पेपर लीक की बात को स्वीकार किया है। इसके लिए उससे पैसे भी लिए गए थे। परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले 4 मई को क्वेश्चन पेपर पहुंच गया था। उसके बाद पेपर रटवाए गए थे।

आरोपी ने कबूलनामे में क्या लिखा

मेरा नाम अनुराग यादव, उम्र 22 वर्ष, पे०-संजीव कुमार, सा०-परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर है। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूं। मैं नीट की परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर प्र० यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। मेरे फूफा द्वारा बताया गया कि दि०-05. 05.24 को नीट का परीक्षा है, कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा का सेटिंग हो चुका है। मैं कोटा से वापस आ गया तथा मेरा फूफा द्वारा दि0-04.05.24 को रात्रि में अमित आनंद एवं नीतिश कुमार के पास मुझे छोड़ा गया। जहां पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया एवं रात्रि में पढ़वाया एवं रटवाया गया। मेरा सेंटर डी० वाई० पाटिल स्कूल में था तथा मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार किया।

यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।

Tags:    

Similar News