रजनीकांत के केरल पहुंचने पर क्यों उतारी गई आरती? वजह जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

रजनीकांत का केरल पहुंचते ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

By :  Aryan
Update: 2025-04-12 07:20 GMT

मुंबई। दिग्गज अभिनेता रजनीकांत केरल पहुंचे हैं, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फैंस उनका जोरदार स्वागत करते दिख रहे हैं। साथ ही उनके एक फैन ने उनकी आरती उतारी। आखिर किस वजह से अभिनेता पहुंचे केरल और उनकी आरती क्यों उतारी गई?

केरल पहुंचते ही अभिनेता का भव्य स्वागत

रजनीकांत का केरल पहुंचते ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अभिनेता की कार जैसे ही किसी होटल के सामने खड़ी होती है, जहां मौजूद सभी लोग उनके जोरदार स्वागत में लग जाते हैं।

कुछ ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया, तो एक ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद होटल की एक महिला कर्मचारी ने अभिनेता की आरती उतारी और माथे पर चंदन लगाया। जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश हो रहे है।

रजनीकांत केरल क्यों पहुंचे?

साल 2023 में रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था। इस फिल्म ने ना सिर्फ पोस्ट ऑफिस पर बल्कि लोगों के दिल पर भी राज किया। अब जल्द ही इस फिल्म का दूसरा भाग 'जेलर 2' बन रहा है, जिसकी शूटिंग चल रही है। इसीलिए अभिनेता केरल पहुंचे हैं। उनके साथ केरल में शूटिंग के लिए राम्या कृष्णन भी पहुंची हैं। फिल्म की दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है, जो 20 दिनों तक चलेगी।

जेलर 2' का टेजर हो चुका है रिलीज

14 जनवरी को 'जेलर 2' फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फिल्म में एक बार फिर से अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत सुनने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऐलान नही हुआ है।  

Tags:    

Similar News