हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, BSE सेंसेक्स ने लगाई शानदार छलांग

Update: 2025-03-17 07:29 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स-निफ्टी में जारी गिरावट पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ब्रेक लग गया। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी, तो नहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 175 अंक की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। इस बीच खास बात ये रही कि बुरी तरह टूटने के बाद इंडसइंड बैंक ने वापसी की है और इंडसइंड बैंक शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बजाज फाइनेंस से लेकर टाटा मोटर तक के शेयर दौड़ लगाते दिखे।

बता दें कि शेयर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और खुलने के साथ ही BSE सेंसेक्स ने जोरदार छलांग लगा दी। ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 73,828.91 की तुलना में उछलकर 73,830 के लेवल पर खुला, वहीं कुछ देर में 527 अंक से ज्यादा चढ़कर 74,350.28 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि NSE निफ़्टी ने भी अपने पिछले बंद 22,397.20 के स्तर की तुलना में सपाट ओपनिंग करने के बाद अचानक 175 अंकों की छलांग लगाकर 22,572 के लेवल पर पहुंचा।

Tags:    

Similar News