पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मेले में दिया खास तोहफा, जानें सरकार का उद्देश्य

रोजगार मेला देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया और यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की केंद्र की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।;

Update: 2025-04-26 07:10 GMT

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज 51,000 से अधिक युवाओं को तोहफा दिया है। पीएम ने 15वें रोजगार मेले के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। वहीं इसको लेकर PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया और यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की केंद्र की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

सरकार के इस पहल का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को सशक्तीकरण के लिए सार्थक अवसर प्रदान करना और उन्हें देश की प्रगति में प्रभावी योगदान देने में सक्षम बनाना है। वहीं अलग-अलग भागों से चयनित नए उम्मीदवार राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कार्मिक और लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, रेल मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में शामिल हुए।

10 लाख से अधिक युवाओं को दी नौकरी

बता दें कि अक्टूबर 2022 में रोजगार मेला की शुरुआत हुई थी। वहीं केंद्र सरकार अबतक 10 लाख से अधिक युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं। पिछले साल दिसंबर में आयोजित रोजगार मेले के 14वें संस्करण के दौरान, पीएम मोदी ने कहा था कि 71,000 नौकरियों के प्रस्ताव वितरित किए गए थे।

वहीं इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा था कि रोजगार मेले सरकार के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रोजगार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ प्रदान किया जाए।

21 देशों के साथ प्रवासन और रोजगार समझौते

दरअसल, पिछले संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा था कि भारत ने हाल के वर्षों में 21 देशों के साथ प्रवासन और रोजगार समझौते किए हैं। इनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल, मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम और इटली के साथ-साथ कई खाड़ी देश शामिल हैं।

Tags:    

Similar News