बीजेपी MLA बालमुकुंद आचार्य पर FIR,जानें क्या है वजह
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचे थे;
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में जामा मस्जिद के बाहर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने लोगों की भीड़ के साथ प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बीजेपी विधायक मुश्किलों में फंसते से नजर आ रहे है। हालांकि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
बवाल को कराया गया शांत
जयपुर में रात को हुए जबरदस्त बवाल और हंगामे के बाद अब पूरी तरह शांति है। रात को जिस जौहरी बाजार इलाके में बवाल हुआ था, वहां शनिवार को बाजार खुले हुए हैं और सड़कों पर आम दिनों की तरह ही चहल पहल है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी नजर रख रहे हैं। आज माहौल भले ही पूरी तरह से शांत और सामान्य हो, लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी मांगों को लेकर खड़े हुए हैं।
क्या बोले बालमुकुंद आचार्य
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करना कतई गलत नहीं है। आतंकवाद और पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले लोगों की देश भक्ति सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा, ''पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जयपुर के बंधु भगिनी के साथ बैठकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के तीखे नारों से इस घटना पर विरोध प्रकट किया।'' प्रदर्शन की तस्वीर खुद बीजेपी विधायक ने शेयर की है. उनके हाथों में पोस्टर नजर आ रहे हैं. जिसपर लिखा है, ''पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद।'
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार देर रात पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचे। यहां 'जय श्री राम' के नारे लगे और कई दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए। प्रदर्शनकारियों का काफिला जब जामा मस्जिद के सामने पहुंचा तो विवाद हो गया। और यही घटना विवाद की जड़ भी बनी।
आरोप है कि विधायक आचार्य ने मस्जिद की सीढ़ियों पर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' लिखे पोस्टर खुद चिपकाए और उन पर पैर भी रखा। उस वक्त मस्जिद के अंदर रात की नमाज चल रही थी, जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।