न्यूजीलैंड को हराकर भारत का विजयी रथ सेमीफाइनल में पहुंचा, अय्यर की फिफ्टी और वरुण का 'पंजा' चमका
नई दिल्ली। भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीतते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। आज रविवार को खेले गए आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया।
टॉस में न्यूजीलैंड ने जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन का लक्ष्य रखा। पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। रचिन रवींद्र (6) को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। इसके बाद विल यंग (22) को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। डेरिल मिचेल (29) को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। टॉम लैथम (14) को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया। वहीं, केन विलियमसन (81) अकेले संघर्ष करते रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कीवी टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई।
अय्यर और वरुण बने जीत के हीरो
भारतीय टीम की इस जीत में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। अय्यर ने भारतीय पारी को संभालते हुए अर्धशतक जड़ा, जबकि वरुण ने घातक गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट झटके।
भारतीय टीम अब 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी, जहां जीतने पर उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा।