दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बधाइयों का सिलसिला जारी
गाजियाबाद। बीजेपी नेताओं ने दिल्ली की प्रचण्ड जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों, "मोदी की गारंटी" और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया है। गाजियाबाद के सांसद एवं दिल्ली चुनाव प्रभारी अतुल गर्ग ने कहा कि यह जीत संगठन की मजबूत रणनीति और दिल्ली की जनता के भरोसे का परिणाम है।
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि "12 साल से अरविंद केजरीवाल विकास के मार्ग में बाधा बने हुए थे। उनकी झूठ की राजनीति और फ्री योजनाओं के बहकावे का दौर अब खत्म हो गया है।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अब असल विकास को चुना है।" डबल इंजन की सरकार से अब दिल्ली का रफ्तार से विकास होगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 'फ्री की दारू' की राजनीति को नकारते हुए मां गंगा के अमृत समान जल को प्राथमिकता दी है।
मुरादनगर विधानसभा विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि जनता का निर्णय यह साफ दर्शाता है कि दिल्ली अब विकास, स्वच्छ प्रशासन और पारदर्शिता की राह पर बढ़ना चाहती है। उन्होंने अपना विश्वास मोदी सरकार के विकास मॉडल में जताया है। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत दिल्ली में नए राजनीतिक युग की शुरुआत है।
महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, उनके उत्साह का आलम जीत की उमंग में अपने नेताओं के स्वागत अभिनंदन बधाई में लगे रहने में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। गाजियाबाद से चुनावी नेतृत्व करने गए सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा स्वतंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र कश्यप, भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधानसभा विधायक अजीत पाल त्यागी आदि ने राजनीतिक कौशल का प्रदर्शन कर मील का पत्थर साबित होने का काम किया है। ये गाजियाबाद के लिए गौरव की बात है।सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन अपने नेताओं को बधाई देकर दिल्ली की जीत की खुशी जताई।