महाकुंभ में चल रही है यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले, फिर मंत्रिमंडल लगाएगा संगम में पवित्र डुबकी

Update: 2025-01-22 06:45 GMT

प्रयागराज। दिन भर उत्साही श्रद्धालुओं के पावन स्नान के साथ आज का दिन सरकारी गतिविधियों से हलचल भरा रहने वाला है। बता दें कि आज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक हो रही है और फिर पावन स्नान होगा। यह बैठक त्रिठेणी संगम के पास अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में हो रही है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री और उनकी 54 मंत्री संगम में डुबकी लगांएगे और त्रिवेणी की पूजा-अर्चना करेंगे।

महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक हो रही है। 22 जनवरी अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन रामलला अपने जन्मस्थान में विराजमान हुए थे और आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। जिसकी जानकारी आपको बैठक के बाद आपको दी जाएगी। मंत्रिपरिषद मुख्यमंत्री के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे।

महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की विशेष बैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-यहां पर प्रदेश की कैबिनेट और सारे मंत्रिमंडल के सदस्य आए हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं और उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ सभी संतों का मैं अभिनंदन करता हूं। आप सबके आने से प्रयागराज की महाकुंभ का अद्भुत वातावरण का निर्माण हुआ है। सभी कैबिनेट स्नान करेंगे।

Tags:    

Similar News