सेना प्रमुख सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने आज आएंगे जम्मू कश्मीर, कल आ सकते हैं राहुल गांधी

By :  Aryan
Update: 2025-04-25 04:05 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र त्रिवेदी सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने जम्मू कश्मीर आज जाएंगे। यहां वह अधिकारियों से बात करेंगे। उधर राहुल गांधी भी जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जल्द निकलेंगे। 

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं। उधर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल सुबह 11 बजे जीएमसी अनंतनाग आएंगे। सूत्रों के अनुसार, उसके बाद वह श्रीनगर में व्यापार संगठनों से मिलेंगे।

पहलगाम हमले के विरोध में छात्र भी सड़कों पर उतरे हैं। विरोध मार्च में हिस्सा ले रहे एक छात्रा ने कहा कि हम इस भयानक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, हम उसकी बेहद निंदा करते हैं। हमें इसके लिए बहुत खेद है और यह कश्मीर का प्रतिनिधित्व नहीं करता। हम बस इतना कहना चाहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और हम आम कश्मीरी शांति के पक्षधर हैं और हमेशा शांति के पक्षधर रहेंगे। इस आतंकी हमले में 28 नागरिक मारे गए थे।

Tags:    

Similar News