यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के आज आएंगे परीक्षा परिणाम! स्टूडेंट्स ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

यूपी सरकार टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को नकद धनराशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट देकर सम्मानित करेगी;

Update: 2025-04-25 05:20 GMT

लखनऊ। यूपी बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले करीब 55 लाख स्टूडेंट्स के लिए आज किस्मत का फैसला होने वाला है। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड 10th और 12th का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:30 पर घोषित कर दिया जाएगा। इस साल यूपी सरकार टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को नकद धनराशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट देकर सम्मानित करेगी।

यहां देख पाएंगे रिजल्ट

बता दें कि स्टूडेंट्स बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स डायरेक्ट लिंक www.upmsp.edu.in और डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट result.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।

4 स्टेप्स में परीक्षा परिणाम कर सकते हैं चेक

यूपी बोर्ड 10th 12th का रिजल्ट जारी होते ही छात्र केवल 4 स्टेप्स में नतीजे चेक कर सकते हैं।

-पहला यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

-वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा उस पर क्लिक करना है।

-अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना है।

-इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News